New Ad

लगातार 10वें दिन पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि पर भाकपा ने उठाए सवाल

0 201

लखनऊ : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने निंदा की है। उप्र भाकपा राज्य सचिव मण्डल ने इसे जनता से लूट बताते हुए सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हैं, तब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी समझ से परे है। मंगलवार को एक बयान जारी कर भाकपा राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा, भाकपा के केन्द्रीय सचिव मण्डल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से इस पर कड़ा प्रतिरोध जताने का आह्वान किया है।

कहा कि आज भी तेल उत्पादक कंपनियों ने पेट्रोल पर 47 और डीजल पर 57 पैसे प्रति लीटर कीमतें बढ़ाई हैं। पिछले 10 दिनों में दोनों पर अलग अलग कुल 5 रुपये प्रति लीटर की व्रद्धि की जा चुकी है। जब से प्रतिदिन कीमतें तय करने की व्यवस्था लागू की गयी है तब से किन्हीं 10 दिनों में यह सबसे बढ़ी व्रद्धि है। अब यूपी में पेट्रोल लगभग 80 और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर के आसपास जा पहुंचा है।

डाॅ. गिरीश ने कहा, पेट्रोल, डीजल महंगा होने का असर सभी वस्तुओं की कीमतों पड़ेगा। यात्रा व्यय में भी इजाफा होगा। देश की जनता पहले ही गैस, बिजली आदि की महंगाई और खाली जेबों के संकट को झेल रही है। लाकडाउन से तहस नहस हुई अर्थव्यवस्था को भी और अधिक हानि उठानी होगी। कहा कि भाकपा मांग करती है कि पेट्रोल, डीजल के लिए पहले वाली ‘मूल्य नियंत्रण प्रणाली’ लागू की जाए। ताकि आमजनों को मौजूदा सरकार द्वारा लागू की गयी नीतियों के तहत तेल उत्पादक कंपनियों की लूट से बचाया जा सके।

प्रतिरोध अभियान चलाएगी भाकपा
भाकपा राज्य सचिव मण्डल ने कीमतों में हुए ताजा इजाफा के विरुद्ध 5 दिवसीय प्रतिरोध अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिरोध 18 जून से 22 जून तक जारी रहेगा। 18 व 19 जून को ब्रांच स्तर पर, 20 जून को ब्लाक, तहसील स्तर पर और 22 जून को जिला स्तर पर प्रतिरोध दर्ज कराया जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.