
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला।
Lucknow Samajwadi Party News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। नियुक्ति और विमुक्ति के सियासी विमर्श से शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में जो सबसे बड़ा सवाल है, वह है बेरोजगारी और युवाओं का भविष्य।
जिस मॉडल के सहारे अच्छे दिन का झूठा प्रचार किया गया, उस मॉडल ने सिर्फ जुमलों की सरकार दी है , अखिलेश ने कहा। उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए जोड़ा, 11 साल की केंद्र सरकार और 9 साल की यूपी सरकार यानी लगभग 20 साल का हिसाब-किताब बीजेपी को जनता को देना पड़ेगा।
‘भ्रष्टाचार है असली रुकावट’
अखिलेश ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चाहे दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हो, लेकिन सवाल है कि प्रति व्यक्ति आय कहां पहुंची है। सरकार आंकड़ों का खेल खेल रही है, लेकिन असल जड़ जो विकास को रोक रही है वह है भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा, यह सरकार कारोबार रोकने वाली, नौकरियों को खत्म करने वाली और प्रचार आधारित सत्ता है।
जातीय जनगणना पर बड़ा बयान
कास्ट सेंसस पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब यह 9 महीनों में पूरा करने की बात कही जा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के रुख को दोहराते हुए कहा, हमारी सरकार बनी तो तीन महीने में जनगणना कर दिखाते। बीजेपी आंकड़ों से खिलवाड़ करती है, और अब जनगणना को भी झूठ का हिस्सा बना रही है।
सुहेलदेव पर बयान और ओपी राजभर पर हमला
ओमप्रकाश राजभर को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि सुहेलदेव की प्रतिमा जब गोमती रिवरफ्रंट पर लगेगी, तो उनके हाथ में तलवार सोने की होगी।उन्होंने बीजेपी को छोटे दिल की पार्टी बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने सुहेलदेव के लिए जमीन दान दी, उसी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। यह भाजपा की संकीर्ण राजनीति का सबूत है।