New Ad

लोहिया संस्थान के सफाई कर्मी महिला से अभद्रता, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0 177

लखनऊ : इन दिनों दौर मुश्किल है, सिर्फ हमारे मुल्क में ही नहीं, तमाम दुनिया कोरोना के कहर तले दबी कोशिशें जारी हैं। एक तहफ जहां लोग कोरोना से लड़ रहे हैं। वहीं राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना काल में काम ठप करके नारेबाजी कर रहे है। दर्जनों कर्मचारियों ने लोहिया संस्थान में काम बंद कर रखा है। इसका असर यहां आने वाले मरीजों पर पड़ रहा है।

अस्पताल में हस्पिटल प्रशासन और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। लोहिया संस्थान के तमाम सफाई कर्मचारी, वार्ड बॉय, अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे है। क्लीनिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ फार्मासिस्ट संघ ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया है। जच्चा बच्चा विभाग, ओपीडी, सभी आपरेशन थिएटर, सभी वार्ड, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, पैथोलॉजी, समेत लगभग सभी विभाग के काम बाधित हो रहे हैं।

सफाई कर्मी महिला से अभद्रता

अस्पताल में इतने हो हंगामे की वजह है एक महिला कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट। अस्पताल में महिला सफाई कर्मी का काम करती है। जब उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कर्मचारियों का आरोप है कि उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। महिला सफाई कर्मचारी को इलाज देने के बजाय उसे घर भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.