ट्रामा सेंटर में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, आपसी रंजिश में की गई हत्या
लखनऊ : राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक युवक को सरेआम गोली मार दी गयी। घटना की जानकारी लगते ही पारा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायल युवक को केजीएमयू के ट्रॉमा पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र के सूर्य नगर क्रासिंग के पास आशू यादव (22) को गोली मार दी गयी।
बताया जा रहा है आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। अंशू यादव ने वर्ष 2017 में सौदागर वर्मा नामक युवक की हत्या की थी। 20 दिन पहले ही आशू यादव जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बताया जा रहा है कि अपने रिश्तेदार की हत्या का बदला लेने के लिए राजेन्द्र वर्मा ने आज आशू यादव को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्या की खबर लगने पर एसीपी काकोरी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।