New Ad

ईदगाह में दिया जलाने से नाराज़ हुए मौलाना नदवी

0 272

लखनऊ : मौलाना सलमान नदवी ने मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार 5 अप्रैल को पूरे देश ने एकता का प्रतीक देते हुए रात 9 बजे टॉर्च, मोमबत्ती, फ़्लैश लाइट आदि जलाया। इसी कड़ी में मौलाना खालिद रशीद ने ईदगाह मे टॉर्च-दीया जलाया। ईदगाह मे दीया जलाने पर मौलाना सलमान नदवी भड़क उठे। उन्होंने यहां तक कह डाला कि मौलाना खालिद रशीद हुक़ूमत के एजेंट है। उन्होंने कहा कि खालिद रशीद से ईदगाह की इमामत छीनकर किसी अन्य को दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.