New Ad

आजादी के रंग कोरोना के संग का आयोजन 

0 245

लखीमपुर खीरी। : बेसिक शिक्षा विभाग के स्वप्रेरित ऊर्जावान शिक्षकों के समूह (SMTA) द्वारा 74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आजादी के रंग कोरोना के संग का आयोजन जिले के सभी बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए किया गया था।जिसमें  प्राथमिक स्तर के छात्रों को 2 मिनट का एक देशभक्ति गीत एवं उच्च प्राथमिक स्तर  के छात्रों को स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित एक भाषण का वीडियो बनाकर भेजना था।

 

सोमवार को घोषित परिणामों में प्राथमिक स्तर पर प्रा.वि. ढखेरवा घाट,निघासन की कक्षा-5 की छात्रा सोनी ने प्रथम,जूली देवी कक्षा-5 प्रा.वि.अवधपुर,मितौली द्वितीय एवं पारुल  कक्षा-5प्रा. वि. अटकोहना नकहा एवं शिवा कक्षा-5 प्रा.वि.तकियापुरवा निघासन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा उ.प्रा.स्तर पर शुभम कुमार कक्षा 8 उ.प्रा.वि.अवधपुर,मितौली ने प्रथम , शुभम कुमार-कक्षा 6 उ.प्रा.वि.भट्टीपुरवा , बेहजम ने द्वितीय एवं रामलखन कक्षा 8 उ.प्रा. वि.मोहम्मदपुर ,फूलबेहड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं  250/ की धनराशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पुरस्कार स्वरूप  प्रदान की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.