
सीतापुर जनपद कोतवाली देहात के अंतर्गत सुशील कुमार शुक्ला पत्र मानिकचंद निवासी इस्माइलपुर पश्चिम देवांश नगर थाना कोतवाली देहात परगना जनपद सीतापुर ने कोतवाली देहात को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया उत्तर तरफ 4.32 फुट गैलरी हवा आदि आने के लिए छोड़ रखी है
उक्त मकान व गली के उत्तर में नीलम गुप्ता पत्नी शेखर गुप्ता ने अपना मकान बनाना शुरू किया है नीलम गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र की उक्त गली में न्यू खोदना शुरू किया है इसके संबंध में प्रार्थी द्वारा दीवानी मुकदमा दायर किया गया जो दीवानी में मुकदमा संख्या 36 /2025 न्यायालय में विचाराधीन है 16 1 2025 सुशील कुमार बनाम नीलम गुप्ता के नाम से दर्ज हुआ है उपरोक्त वर्णितवाद में न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को नियत तिथि 4.2.2025 तक के लिए मौके की यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया विपक्षी दबंग किस्म के लोग हैं जबकि प्रार्थी ने 112 डायल कर भी न्याय की गुहार लगाई थी
112 वालों ने कोतवाली देहात जाने के लिए कहा पीड़ित की सुनवाई वहां भी नहीं हुई कल दिनांक 27 1 2025 को प्रार्थी की उक्त गली में न्यू खोदना शुरू कर दिया और मा0 न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए गाली गलौज करने लगे पीड़ित पक्ष ने कोतवाली देहात में एक प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है
जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन बिना पक्ष जाने ही काट दिया