New Ad

Lucknow University में छुट्टी को लेकर जारी हुआ ये नोटिस, जानें कब से कब तक रहेगा अवकाश

0 5

लखनऊ :विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि जारी कर दी है। 13 मई यानी सोमवार को एक अधिसूचना को जारी करते हुए विश्वविद्यालय ने इस अवकाश की जानकारी दी है। जिसके तहत 3 जून से 14 जुलाई तक LU में अवकाश रहेगा।


दरअसल, सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इसका अधिसूचना जारी किया है। जारी किये गए सूचना के तहत इस अवधि में यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी। वहीं, जो शिक्षक परीक्षा एवं प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें प्रतिकर अवकाश विश्वविद्यालयों के नियमों के आधार पर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एवं अन्य प्रशासनिक कार्य सकुशल कराने की जिम्मेदारी कालेज के प्राचार्य की होगी। विश्वविद्यालय के तरफ से इसकी सूचना लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई और लखीमपुर खीरी के संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को भी भेज दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.