New Ad

आज रात 10 बजे से 55 घण्टे के लिए ‘लाॅक’ हो जाएंगी यूपी रोडवेज की बसें

0 238

हवाई व रेल यात्रिओं के लिए उपलब्ध रहेंगी उप्र परिवहन विभाग की बसें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने लाॅकडाउन के 55 घण्टों तक बसों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम ने शुक्रवार देर शाम इस संबंध में एक निर्देश जारी कर दिया। जिसके अनुसार 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन की सभी सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि प्रदेश के हवाई अड्डों व रेल यात्रिओं को उनके गंतव्य तक पहंचाने के लिए उचित संख्या में बसें उपलब्ध रहेंगी। ताकि इन यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर दो दिन के लाॅकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान सीमित औद्योगिक गतिविधियों, सड़क, पुल, ओवरब्रिड के निर्माण कार्य व मनरेगा पहले ही तरह चलते रहेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.