
पितृपक्ष पर श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शुरू की विशेष बस सेवा
लखनऊ: पितृपक्ष के दौरान गया, बिहार जाकर पिण्डदान और तर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष अंतरराज्यीय बस सेवाओं की शुरुआत की है। इन बसों के संचालन से श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी और निजी वाहनों पर निर्भरता भी घटेगी।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सारनाथ (वाराणसी) से बोधगया (बिहार) के लिए नियमित बस सेवा शुरू की गई है। यह बस वाराणसी कैंट से रात्रि 8 बजे चलकर चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी होते हुए सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी। वाराणसी से गया तक का किराया 465 रुपये निर्धारित किया गया है।इसी प्रकार लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रात 2 बजे चलकर बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही और गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। लखनऊ से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रुपये तय किया गया है।इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरठ से सोनीपत (हरियाणा) के लिए भी बस संचालन शुरू किया गया है। यह बसें बड़ौत डिपो से रोजाना सुबह 6:30 बजे, 10:50 बजे और 3:50 बजे चलेंगी।मंत्री ने बताया कि बसों में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। इन सेवाओं से श्रद्धालुओं को सुलभ व किफायती साधन मिलेगा और समय तथा खर्च दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यदि इस पहल को अच्छा प्रतिसाद मिला तो भविष्य में इसे नियमित सेवा के रूप में भी लागू किया जा सकता है।
