
ज्वलनशील पदार्थ से आत्मदाह की कोशिश नाकाम, पुलिस ने महिला को बचाया
लखनऊ: थाना स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार, 06 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर एक महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार भावना रानी उर्फ भव्या (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्री रामफूल सिंह, निवासी मोहल्ला शुक्लान, थाना पिलकुआ, जनपद हापुड़, अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आत्महत्या करने जा रही थी। वह टैगों-3 के पास पहुँची ही थी कि वहाँ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तत्काल उसे रोक लिया और थाने ले जाया गया।महिला के साथ उसकी बड़ी बहन आरती वर्मा तथा उसका चार वर्षीय बेटा भी थाने लाए गए। पूछताछ में भावना रानी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणवी और देहाती फिल्मों में काम करती रही है और इसी सिलसिले में उत्तर कुमार नामक फिल्म निर्माता के साथ कार्यरत थी। वर्ष 2024 में दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते भावना रानी ने गाजियाबाद जनपद के थाना शालीमार में मामला दर्ज कराया था। लेकिन विवेचना में अपराध का होना प्रमाणित नहीं हुआ और विवेचक द्वारा अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है। जनपद गाजियाबाद पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला को आत्महत्या से रोक लिया गया है और आवश्यक पूछताछ तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, महिला को परामर्श देने तथा उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि मानसिक तनाव के चलते महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया होगा। अधिकारियों ने समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
