लखनऊ: सीएमएस कानपुर रोड में 28 अक्टूबर को होने वाले इंटरनेशनल ऑर्केस्ट्रा कार्मिना बुराना को ले कर की गई प्रेस कांफ्रेंस सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ में होगा अंतर्राष्ट्रीय ऑर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन सीएमएस कानपुर रोड में 28 अक्टूबर होगा इंटरनेशनल ऑर्केस्ट्रा
कार्मिना बुराना होगा आयोजन इस कार्यक्रम में 27 देशों के 300 कलाकारों की अनूठी संगीतमय प्रस्तुति होगी
कार्मिना बुराना नाम से इस अन्तर्राष्ट्रीय आर्केस्ट्रा में 200 से अधिक गायक व 100 से अधिक संगीतकार जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों को एकल गायन व सामूहिक प्रस्तुतिकरण के साथ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय आर्केस्ट्रा जय जगत अर्थात समस्त मानवता का कल्याण हो की भावना पर आधारित है।
सी.एम.एस. का मानना है कि संगीत लोगों के बीच की दूरियों को मिटाकर एकता से सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है। उद्देश्यपूर्ण संगीत एवं ललित कलाओं की उपेक्षा के कारण आज समाज से संवेदनशीलता समाप्त होती जा रही है। ऐसे में यह संगीत महोत्सव लघु विश्व की अनूठी झाँकी प्रस्तुत करेगा साथ ही विश्व एकता व विश्व शान्ति का उद्घोष भी करेगा