
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव PDA यात्रा में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे साइकिल चला रहे हैं। इसमें सपाई बैंड-बाजा लेकर पहुंचे हैं। कई समर्थक ऐसे भी दिखे, जो शरीर पर अखिलेश अमर रहे लिखकर पहुंचे हैं। एक समर्थक ने तो सीने पर अखिलेश का टैटू बनवाया था।
इसके अलावा कई समर्थक पोस्टर लेकर भी पहुंचे। जिस पर लिखा था राजनीतिक ताकत के लिए, समाजवादी PDA यात्रा। जैसे ही अखिलेश यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचे। पहले कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। फिर जमकर समाजवाद की जय के नारे लगाए।