
अनुपम खेर ने घनघोर बेइज्जती कर महेश भट्ट को धक्का देकर उतारा स्टेज से नीचे!
बॉलीवुड खबरनामा: अनुपम खेर और महेश भट्ट बॉलीवुड के दो वो दिग्गज हैं, जो अपने-अपने फील्ड के माहिर हैं. एक पर्दे के आगे जादू दिखाता है तो दूसरा पर्दे के पीछे से. हाल ही में दोनों एक साथ एक मंच पर दिखाए दिए. एक साथ दोनों बात कर हंस रहे थे. लेकिन फिर अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि मामला बिगड़ता दिखाई देने लगा.
क्या है माजरा चलिए बताते हैं.
विक्रम भट्ट जल्द एक फिल्म के साथ वापसी करने वाले हैं. फिल्म का नाम है ‘तुमको मेरी कसम’. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका हाल ही में एक इवेंट के दौरान ट्रेलर लॉच किया गया. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह के साथ जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट भी पहुंचे.
इस वीडियो में उनको अनुपम खेर सबसे सामने स्टेज से उतारते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया ये फैल रहा है और लोग हैरान हैं कि अनुपम खेर आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं। एक वो दौर था जब अनुपम खेर ने महेश भट्ट के निर्देशन में काम किया था और अब ये वीडियो लोगों से हजम नहीं हो रहा है।
अनुपम खेर किसी फिल्म की प्रमोशन पर हैं और उनके साथ महेश भट्ट पोज दे रहे हैं। इस बीच अनुपम खेर अचानक किसी बात से गुस्साए लगते हैं। अनुपम खेर कहते हैं, ”भट्ट साहब अब आपको जाना चाहिए।” इसपर महेश भट्ट बोलते हैं, ”अच्छा मुझे जाना है?” जैसे ही वो नीचे उतरते हैं अनुपम खेर उनको सहारा देते हैं लेकिन महेश भट्ट उनका हाथ छिटक देते हैं। इस बीच कोई पूछता है, ”भट्ट साहब आप जा रहे हैं?” महेश भट्ट कहते है, ”मुझे बोला गया है जाओ।” इसके बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है। महेश भट्ट का अंदाज देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो काफी नाराज होकर गए हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि आलिया भट्ट के पापा इस बेइज्जती का जवाब देते हैं या नहीं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए महेश भट्ट को ही ट्रोल कर रहे हैं।