
डकैती के दोषी बांग्लादेशी नागरिक को साढ़े सात साल की क़ैद।
लखनऊ:डकैती के दोषी बांग्लादेशी को साढ़े सात साल की क़ैद, बांग्लादेश के बग़ैरहट निवासी असलम उर्फ खोखन को क़ैद, एडीजे रोहित सिंह ने 20 हज़ार का जुर्माना भी लगाया, गोमती नगर में दिसंबर 2016 में साथियों के साथ मिलकर डाली थी डकैती।