
पटना: BPSC अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद कराया. बंद को सफल बनाने के लिए खुद सांसद भी अपने समर्थकों के साथ पटना की सड़क पर उतरे. अन्य जिलों में भी उनके समर्थकों ने चक्का जाम किया और बिहार बंद कराने में जुटे रहे. बंद का मिला-जुला असर बिहार में दिखा. लेकिन पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने हुड़दंग भी जमकर किया. अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत करीब 200 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने पैदल मार्च निकाला. पप्पू यादव खुद इस दौरान मौजूद रहे. उनके समर्थकों ने अशोक राजपथ पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. मेट्रो निर्माण में लगे एक हाइवा के शीशे को तोड़ दिया. दुकान बंद करवाने के लिए पुलिस के सामने ही लाठी भांजने लगे. दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई.
करीब 12 बजे डाकबंगला चौराहा पर आकर बैठ गए. पप्पू यादव के साथ सैकड़ों समर्थकों ने प्रदर्शन किया. करीब घंटे भर तक ट्रैफिक व्यवस्था ठप रही. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं अब पप्पू यादव समेत सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
वाहनों के शीशे तोड़े. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद पप्पू यादव समेत करीब 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पटना के कोतवाली थाने में 150 लोगों पर केस है तो गांधी मैदान थाने में भी करीब 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्जन भर से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया और बांड भरवाकर छोड़ा गया