
इंडिया Live: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार रात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें करावल नगर सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर कपिल मिश्रा पर भरोसा जताया। हालांकि, बीजेपी नेतृत्व के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया। करावल नगर सीट से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ये बड़ी गलती की है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने इसी सीट से दावेदारी का ऐलान भी किया 2020 के चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट दुर्गेश पाठक को हराया था। 1998 से बिष्ट करावल नगर से लगभग हर चुनाव जीते हैं। बीजेपी अपने दिग्गज नेता को नाराज नहीं करना चाहती थी ऐसे में पार्टी ने तुरंत ही उनसे बात की। यही नहीं उन्हें मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बना दिया। इस तरह पार्टी ने अपने विधायक को मना लिया
बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा, समय बताएगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर से नामांकन दाखिल करूंगा।
कपिल मिश्रा ने कहा कि करावल नगर के लोग उत्साहित हैं और हम यहां बड़ी जीत दर्ज करेंगे। दिल्ली में बदलाव की लहर है। बीजेपी यहां सरकार बनाने जा रही है। 2015 के विधानसभा चुनावों में, कपिल मिश्रा ने AAP के टिकट पर करावल नगर सीट से बिष्ट को हराया था। वह AAP सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल छोटा रहा