
बाराबंकी: विकास खंड की ग्राम पंचायत गोड़ईचा और अटहरा में शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। चौपाल में कई विभागों के अधिकारियों के न मौजूद रहने से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका।ग्रामीणों में अफसरों के इस रवैये को लेकर खासा रोष रहा।गोड़ईचा में आयोजित
चौपाल में एक महिला राशन न मिलने की शिकायत लेकर आई, परंतु पूर्ति निरीक्षक के न होने से निस्तारण नहीं हो सका। एक किसान जमीन की शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन राजस्व कर्मी के मौजूद न रहने से उसकी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। इसी प्रकार राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग,बिजली विभाग,पुलिस विभाग की ओर से कोई भी मौजूद नही रहा। यहां एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह ने शिकायत कर्ताओं की समस्याएं सुनी।कमोवेश ऐसे ही स्थित अटहरा में देखने को मिली। यहां पर एडीओ एसटी अजय कुमार मौर्य ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।जबकि अन्य विभाग के अधिकारियों के उपस्थित न रहने से शिकायत लेकर आए ग्रामीणों को मायुस होकर वापस लौटना पड़ा।