
Jyoti Malhotra बेगुनाह या गद्दार।क्या है सच?
हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मलहोत्रा के मामले में पुलिस यू टर्न ले रही है।NIA ने आकर ज्योति मलहोत्रा से पूछताछ की और वापस चली गई। NIA को भी ज्योति मल्होत्रा से कोई सुबूत नहीं मिला है। वह डायरी का जिक्र , दानिश वो सब बोगस निकला है।ऐसा लगता है हम सबने देशप्रेम की भावना जल्दी व्यक्त कर दी है। वैसे ज्योति की हिरास्त लोकल पुलिस के पास है।लोकल पुलिस गंभीर में जांच नहीं करती है।
मीडिया ने अपरिपक्व पत्रकारिता का परिचय दिया है।मीडिया ने बहुत बढ़ा चढ़ा कर खूब लिखा था।
पहलगाम की घटना से भी ज्योति का कोई तार नहीं मिल रहा है।डायरी में भी कुछ खास नहीं दिखा।
उसका इंस्टाग्राम मेटा ने हटाया या पुलिस ने हटाया ये जांच का विषय हैं।या हो सकता है दबाव में इंस्टाग्राम हटाया गया हो। ये सब सुबूत के तौर पर रखा गया था। अब ये सब हट गया है।
मीडिया और हम ने ने ज्योति का चरित्रहनन किया था।
अब प्रश्न ये है कि फॉरेंसिक जाँच नहीं हुई है। देखते है उसमें के निकलता है।
सुबूतों का अभाव ये इशारा करता हैं कि ज्योति मल्होत्रा बेगुनाह हो सकती हैं।