New Ad

अलविदा और ईद को लेकर JCP संग मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने की मीटिंग

0 187

लखनऊ। रमज़ान के महीने के आखिरी शुक्रवार (अलविदा) और मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व ईद के मद्देनजर लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस नवीन अरोड़ा के बीच इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया में बुधवार को एक मीटिंग हुई।

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान के आखिरी जुमे और ईद के दिन मुसलमान नमाजों और इबादतों का विशेष एहतिमाम करते हैं। इस लिए गत वर्षो की तरह इस साल भी मस्जिदों के आस पास और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई सुत्थराई और अमन व सलामती के विशेष इंतिजाम किये जायें। उन्होने कहा कि इस्लामिक सेन्टर की ओर से अलविदा और ईद उल फित्र के सिलसिले में एडवायजरी जारी की गयी है। इस में अन्य बातों के साथ मुसलमानों से अपील की गयी है कि कोरोना वाइरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन के उपायों और सरकार की सुरक्षा के अन्र्तगत लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की हिदायतों पर पूरी तरह अमल किया जाए। मौलाना ने कहा कि जुमा ओर ईद की नमाजें मस्जिद में वही पाॅच लोग अदा करें जो पहले से वहाॅ पढ़ रहे हैं।

मीडिया में जारी बयान में मौलाना ने कहा कि इन अवसरों पर अच्छे इंतिजाम के लिए कमिश्नर आफ पुलिस सुजीत पाण्डे, डी एम, अभिषेक प्रकाश और म्यूनिस्पल कमिश्नर इंद्रमणि त्रिपाठी से बात चीत हो चुकी है। इन जिम्मेदारों ने इन बातों पर कार्यरवाई का यकीन दिलाया है। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोरा ने मौलाना फरंगी महली को उनकी माॅगों पर अमल कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि अलविदा और ईद की बहुत अहमियत है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमेशा की तरह इस साल भी अच्छे इन्तिजाम के साथ खुशी के माहौल में यह त्यौहार पूरे हों और सभी को इन मुबारक मौके पर भी लाक डाउन के कानून पर पूरी तरह अमल करते हुए अपने घरों में रह कर ही ईद मनानी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.