diwali horizontal

महाशिवरात्रि कांवड़ यात्रा पर दुकानों में भगवा झंडे!

0 69

महाशिवरात्रि कांवड़ यात्रा पर दुकानों में भगवा झंडे!

यू पी Live: मुज़फ्फरनगर से दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के शुरू हुए मामले के बाद अब जिले के नेशनल हाइवे 58 पर लगने वाले ठेलों पर तिरंगा झंडे के साथ साथ भगवा झंडा लहरा रहा है. ये झंडे इस बार किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी और दुकानदारी को देखते हुए लगाए हैं. दुकानदारों का कहना है कि झंडे के कारण कारोबार मे बढ़ोतरी हुई है. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मामला सुर्खियों में रहा था.

आप जैसे ही उत्तराखंड की सीमा पार कर यूपी की सीमा मे आते है तो नेशनल हाइवे 58 पर हाइवे किनारे लगने वाले जूस फल गुड़ शक़्कर के रेहड़ियों व ठेलों पर तिरंगा झंडा के साथ साथ भगवा झंडा भी लहराता हुआ दिखाई देगा. जो दुकानदारों के हिन्दू होने को दर्शाता मिलेगा. लेकिन इस बार ये झंडे किसी हिन्दू संगठन द्वारा नहीं लगाए गए है बल्कि दुकानदारों द्वारा खुद लगाए है.

 

दुकानदारों का कहना है की जिस दिन से हमने तिरंगे झंडे के साथ ये भगवा झंडा लगाया है तब से हमारी बिक्री बढ़ गयी है. और हरियाणा दिल्ली और राजस्थान के लोग रुकते नहीं थे वो अब रुकते हैं और सामान लेकर जाते हैं.

एक दुकानदार के मुताबिक, “पहले जो भी टूरिस्ट आता था. वो समान खरीदने से पहले नाम पूछता था जाति पूछता था. फिर गुड़ लेता था लेकिन ज़ब से भगवा झंडा लगाया है तब से कोई कुछ नहीं पूछता आता है और समान लेकर जाता है झंडा हमारे हिन्दू होने की पहचान है.”

 

सिटीजन वॉयस की ओर से समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.