
जुमे की नमाज़ के बाद तहफ़्फ़ुज़-ए-औक़ाफ़ सोसाइटी ने सौपा ज्ञापन।
Lucknow News: जुमे की नमाज़ के बाद तहफ़्फ़ुज़-ए-औक़ाफ़ सोसाइटी ने सौपा ज्ञापन। मोहम्मद तौहीद नजमी के नेतृव में मुस्लिम समुदाय ने मुख्यमंत्री के
नाम इंस्पेक्टर बाजारखाला को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मस्जिदों, मदरसों के ध्वस्तीकरण/ सीलिंग कार्यवाही रोकने की अपील की।श्रावस्ती, बहराइच, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर में सील की गयी मस्जिदों, ईदगाहों एवं मदरसों को खोलने की अपील।, अगले माह की 7 तारीख को ईद उल अज़हा का त्योहार है,
जिसमे हज़ारो की तादात में मुस्लिम समुदाय अदा करता है नमाज़,सीलिंग कार्यवाही से मुस्लिम समुदाय को नमाज़ अदा करने में हो रही है परेशानी। यदि मस्जिदों, ईदगाहों और मदरसों को खोल दिया जाए तो नमाज़ अदा करने में होगी आसानी।