
लखनऊ: जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल लखनऊ के इकाना में 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच होगा इस मैच में सभी टिकट बिक चुके है 28 व 29 को PET का एग्जाम भी है
उसको देखते हुए व्यवस्था भी की गई है यूपी के बाहर व विदेश से लोग भी मैच देखने आ रहे है जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3800 पुलिस कर्मी लगाये गए है 8 एसपी 14 एडिशनल एसपी 35 एसीपी 143 इंस्पेक्टर 516 एसआईबी21 महिला एसआई 1776 हेडकोंस्टेबल व कॉन्स्टेबल 377 महिला कॉन्स्टेबल 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है बड़े वाहनों कमर्शियल वाहनों को शहीद पथ पर प्रतिबंधित किया गया
शहीद पथ के उतरने व चढ़ने वाली जगहों पर ड्यूटी लगाई गई मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेगी जो शहीद पथ सुशांत गोल्फ सिटी हुसदिया पर नही रुकेगी पुलिस हेडक्वाटर से G20 रोड को एकल दिशा रोड बनाया गया है ई रिक्शा शहीद पथ व सर्विस लेन पर मैच के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ओला उबर भी शहीद पथ पर सवारी बैठाना उठाना नही करेगे