
कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है. इधर, तमिलनाडु, राजस्थान और तेलंगाना में आज एक-एक मौत हुई है.