New Ad

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग 500 मरीज फंसे होने की सूचना। मच गया हाहाकार

0 56

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग 500 मरीज फंसे होने की सूचना। मच गया हाहाकार।

लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल! पुलिस मौके पर मौजूद।

आग लगने की वजह से मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है!!मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद! आग लगने की वजह से अस्पताल में धुएं का गुबार!!मौके पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद!!अग्नि समाज विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद।लखनऊ सीएफओ से बातचीत की गई।सीएफओ के मुताबिक सभी फंसे हुए मरीजों को बाहर निकाला गया

मरीज को निकालने के बाद आग बुझाने का काम जारी आग की वजह से कोई मरीज नही फंसा है सभी लोगो की तुरंत मदद की है आग की वजह से कोई घायल नही हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.