
सिद्धांत ने लिया ब्रेकअप का फैसला, सारा से अलग हुए रास्ते
Sara Tendulkar Breakup Siddhant Chaturvedi
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिश्ते को लेकर पिछले दो हफ्तों से चर्चा जोरों पर थी। खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब जो खबर सामने आई है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ये पहल सिद्धांत की ओर से हुई। ऐसा तब हुआ जब दोनों ने एक-दूसरे के परिवारों से मुलाकात की।” सूत्रों की मानें तो दोनों ने कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था
लेकिन जब चीजें आगे बढ़ीं तो बहुत कुछ ठीक नहीं बैठा हालांकि इस रिश्ते के टूटने की असली वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है गौरतलब है कि इससे पहले सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता रहा है लेकिन हाल ही में शुभमन ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो इस वक्त पूरी तरह अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और किसी को डेट नहीं कर रहे। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने रिश्तों को लेकर अपनी सोच शेयर की थी। उन्होंने कहा था रिश्ते मेरे लिए अब तक लेन-देन वाले नहीं रहे हैं मैं जब भी किसी रिश्ते में होता हूं, खुद को पूरी तरह झोंक देता हूं। कभी-कभी इतना कि खुद ही रेड फ्लैग बन जाता हूं।