New Ad

नेपाल भागने की फिराक में विकास दुबे! बहराइच में बढ़ी हलचल, सर्च अभियान तेज

0 214

लखनऊ : कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के नेपाल भागने के खुफिया इनपुट मिले हैं। इसके बाद नेपाल के सीमावर्ती जनपदों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया गया है। साथ ही बहराइच व नोएडा में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बहराइच के रूपईड़िहा में सड़क पर निकलने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने नेपाल सीमा पर पहुंच कर जायजा लिया है।

एसएसबी और जनपद पुलिस ने बैठक कर रणनीति बनाई है। बार्डर से सटे सभी गांवों में चेकिंग तेज हो गयी है। जनपद के सभी ग्राम प्रधानों को विकास दुबे की फोटो भेजी गयी है। जंगल के रास्तों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। फाॅरेस्ट गार्ड को सतर्क कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा में कोर्ट के आस-पास भारी पुलिस तैनात

उधर ग्रेटर नोएडा में भी विकास दुबे को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिला कोर्ट के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट मिले हैं कि विकास दुबे एनसीआर में ही कहीं छिपा हुआ है और वह कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। इसके बाद सूरजपुर कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस तैनात की गयी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.