
जल्द बंद हो सकते हैं Lucknow के यह 12 फेमस coaching Center! कहीं आपका बेटा या बेटी तो नहीं पढ़ती है।
Lucknow coaching centre license will be cancelled : राजधानी में हजरतगंज, कपूरथला, अलीगंज और अन्य क्षेत्रों में संचालित कोचिंग सेंटर छात्रों के लिए जोखिम भरे साबित हो सकते हैं। यहां आग से बचाव के जरूरी इंतजाम नदारद हैं, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है
फायर विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद कोचिंग संचालक सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। इस लापरवाही को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने 12 कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को पत्र लिखा है।
हर दिन खतरे में दो लाख छात्रों की जान
लखनऊ में करीब 5,000 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां करीब 2 लाख छात्र अपने भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई करते हैं। लेकिन इन संस्थानों में आग लगने जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई कोचिंग सेंटरों में फायर एग्जिट नहीं है, इमरजेंसी गेट नहीं बनाए गए हैं, और संकरी गलियों में स्थित होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां नहीं पहुंच सकतीं।
फायर विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद कोचिंग संचालक सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। इस लापरवाही को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने 12 कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को पत्र लिखा है।
हर दिन खतरे में दो लाख छात्रों की जान
लखनऊ में करीब 5,000 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां करीब 2 लाख छात्र अपने भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई करते हैं। लेकिन इन संस्थानों में आग लगने जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई कोचिंग सेंटरों में फायर एग्जिट नहीं है, इमरजेंसी गेट नहीं बनाए गए हैं, और संकरी गलियों में स्थित होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां नहीं पहुंच सकतीं।
12 कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई, जल्द आएगी दूसरी लिस्ट
सीएफओ के मुताबिक, फायर सुरक्षा मानकों की 10 बिंदुओं वाली जांच में ये 12 कोचिंग सेंटर पूरी तरह फेल पाए गए हैं। पहले चरण में इन कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीआईओएस को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी, जिससे बाकी संस्थानों की भी जांच की जा सके।
ये कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे:
- एलेन कोचिंग सेंटर, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज
- भवन कोटा स्टडी फोरम, जानकीपुरम विस्तार
- टाइम्स कोचिंग सेंटर, ठाकुरगंज
- बोस्टन अकादमी, सज्जादिया अपार्टमेंट, जामा मस्जिद रोड, ठाकुरगंज
- नीट इंस्टीट्यूट, नगरिया, हरदोई रोड, ठाकुरगंज
- प्रशांत सर क्लासेज, लाजपत नगर, चौक
- डायनामाइट एजुकेशनल हब, सेक्टर-के, अलीगंज
- आकार IAS कोचिंग सेंटर, सेक्टर-एच, अलीगंज
- ग्रेविटी कोचिंग सेंटर, वेद प्लाजा, कपूरथला चौराहा
- रेस IAS कोचिंग सेंटर, कपूरथला चौराहा
- वेदांता PCS-J कोचिंग सेंटर, कपूरथला चौराहा
- शील्ड डिफेंस कोचिंग सेंटर, वेग टावर, अयोध्या रोड,